G-20 Delegation Visit Agra: जी-20 डेलीगेशन (G-20 Delegation) कड़ी सुरक्षा के बीच आगरा ताजमहल का दीदार किया और जमकर तारीफ की. इसी के साथ ताजमहल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. वहीं आम पर्यटकों के लिए भी ताजमहल बंद किया गया और डेलिगेशन की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई बता दें कि जी 20 में आए डेलिगेशन में नीदरलैंड की शिरोज हेंगाउट भी शामिल हुईं, साथ ही नीदरलैंड की मारगुएराइट सोएटमैन-रीजनेन भी पहुंची. इसी के साथ यहां कैफे में एसिड अटैक पीड़िताओं की डॉक्यूमेंट्री को भी देखा गया. 


इस दौरान एसिड से अटैक पीड़िताओं ने डेलिगेशन का भव्य स्वागत किया. वहीं इस बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई है. आगरा जी 20 डेलिगेशन में शामिल जम्मू-कश्मीर की महिला का मोबाइल गुम हो गया. मोबाइल को आस-पास तलाशा गया, लेकिन मोबाइल नहीं मिला. इसके बाद गहन जांच के बाद पुलिस ने 15 मिनट में मोबाइल बरामद कर लिया. महिला ने आगरा पुलिस धन्यवाद किया. आगरा पुलिस ने महिला के द्वारा धन्यवाद का वीडियो ट्वीटर पर भी साझा किया.


रेत से तैयार किया गया दूसरा ताजमहल
आगरा में जी-20 मेहमानों के लिए ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ सफाई का अच्छे से खयाल रखा गया. खूबसूरत गमले और फूलों के साथ ही ताजमहल जाने वाले रास्ते पर भी खुशबूदार फूल बिछाए गए हैं. इसके अलावा एक रेत से दूसरा ताज महल भी बनाया गया. यह रेत से बना ताजमहल असली ताजमहल के सामने यमुना की तलहटी पर बनाया गया है. नगर निगम के द्वारा यह रेत का ताजमहल बनाया गया है. इसको बनाने में लगभग दो दिन से ज्यादा का समय लगा है. इस ताजमहल पर जी-20 का लोगो लगाने के साथ ही आई लव इंडिया और वसुधैव कुटुम्बकम लिखा गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP GIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू, योगी सरकार की जमकर की तारीफ