G-20 In Uttarakhand: ऋषिकेश में 25-27 मई के बीच जी-20 की बैठक, भ्रष्टाचार की रोकथाम पर होगा मंथन
पंकज कुमार पांडे ने कहा कि जी 20 की बैठक के मद्देनजर 603 पोल लगने हैं. पोल लगाते समय भविष्य का भी ध्यान रखा गया है. अगले 20 वर्षों के लिए 20 फ्लैक्स लगाए जायेंगे.
G-20 Meeting in Rishikesh: 25 मई को उत्तराखंड के ऋषिकेश में होने वाले जी 20 की बैठक की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. बैठक में 20 देशों के 200 प्रतिनिधि और 10 संस्थाओं के नुमाइंदे शिरकत करेंगे. जी 20 बैठक का नोडल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार पांडे को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र नगर में 25 से 27 मई के बीच जी 20 की बैठक होगी. बैठक में एंटी करप्शन के मुद्दे पर बड़ी चर्चा होगी. एंटी करप्शन को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार के कामों को भी डिस्प्ले कराया जायेगा. जी 20 बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
ऋषिकेश में 25-27 मई के बीच जी-20 की बैठक
20 देशों के 200 प्रतिनिधि जी 20 की बैठक में शामिल होंगे. तमाम प्रतिनिधि परमार्थ आश्रम पहुंचकर गंगा आरती में भाग लेंगे और 28 मई को टिहरी जनपद के औणी गांव जाएंगे. पंकज कुमार पांडे ने कहा कि जी 20 की बैठक के मद्देनजर 603 पोल लगने हैं. पोल लगाते समय भविष्य का भी ध्यान रखा गया है. अगले 20 वर्षों के लिए 20 फ्लैक्स लगाए जायेंगे. इसके अलावा अन्य 4 काम भी अंतिम चरण में हैं.
उत्तराखंड की खूबसूरती से रूबरू होंगे प्रतिनिधि
नोडल अधिकारी पंकज कुमार पांडे ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 20 मई तक सभी कार्य हर हाल में पूरे कर लिए जाएं. इसके साथ ही नोडल अधिकारी पांडे ने आगे कहा कि अन्य विभागों से संबंधित काम का भी जल्द ही निरीक्षण करेंगे, ताकि जी 20 में आने वाले 20 देशों के प्रतिनिधि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की खूबसूरती से रूबरू हो सकें. 25 से 27 मई के बीच होने वाली ऋषिकेश में जी 20 की बैठक को हरी झंडी मिल गई है. वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की बैठक में भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों और समाधान पर मंथन किया जाएगा.