G-20 Summit 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज दिल्ली (Delhi Visit) दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगें, इस दौरान वो जी-20 देशों को राष्ट्रपति भवन में दिए गए रात्रि भोज (G-20 Dinner) कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति भवन (President House) में ये कार्यक्रम रात 9 बजे का रखा गया है, जिसमें तमाम मेहमान देशों के प्रतिनिधियों के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है. सीएम योगी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी इस रात्रिभोज में शामिल होंगे. 


दरअसल, G-20 सम्मेलन के तहत वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत में आज, 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस रात्रि भोज कार्यक्रम में जी -20 देशों से आए विदेशी मेहमानों के साथ देश की कई बड़ी हस्तियों और तमाम नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. इसके साथ ही देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस भोज में मिलेट्स से बने भोजन को खास तौर पर पेश किया जाएगा. इससे मिलेट्स को भी बढ़ावा मिलेगा. 


रात को डिनर कार्यक्रम में होंगे शामिल


सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक संसद भवन से सभी राज्यों को मुख्यमत्रियों को बस से G-20 वैन्यू तक ले जाया जाएगा जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू डिनर होस्ट करेंगी. इस कार्यक्रम देश देश के बड़े उद्योगपित मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम भी शामिल होंगे. डिनर के बाद सभी मुख्यमंत्री बस से ही वापस संसद भवन जाएंगे. जहां से वो फिर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वापस होंगे. 


जी-20 समिट को लेकर राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. यहीं नहीं सीसीटीवी के जरिए चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. राजधानी दिल्ली को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है ताकि विदेशी मेहमान जब यहां से गुजरे तो वो हमारे देश की संस्कृति और भव्यता को देख सकें. 


Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव में बीजेपी की हार से जुड़ा मुख्तार अंसारी का कनेक्शन! सपा ने ऐसे कर दिया खेल