Brajesh Pathak on G-20 Summit: राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार को समाप्त हो गया. जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम ने जी -20 की सफलता और शानदार आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस आयोजन के बाद पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास हुआ है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जी-20 समिट के सफल आयोजन को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि "जी-20 की सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अद्भुत रही है. पूरी दुनिया ये नजारा देखा है. भारत की ताकत का पूरी दुनिया को एहसास हुआ है. इस सफल आयोजन के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं और उत्तर प्रदेश वासियों की तरफ अभिनंदन करता हूं.'' डिप्टी सीएम ने प्रदेश वासियों को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भी दिया. 


सीएम योगी ने बताया मील का पत्थर


इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जी-20 को देश के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया था. सीएम योगी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई. जी 20 सम्मेलन अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है.' बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से यह भी कहा गया है कि यह शिखर सम्मेलन एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी.'


आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयजोन किया गया. इसके लिए यहां के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में 9 और 10 सितंबर को समिट की बैठकें आयोजित की गईं थी. जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत तमाम सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. अगले साल ब्राजील इस समिट की अध्यक्षता करेगा. पीएम मोदी ने विधिवत तरीके से ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को इसकी अध्यक्षता सौंपी.


Varanasi News: वाराणसी पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा- भारत नाम से कोई परहेज नहीं, ज्ञानवापी मामले पर दी यह सलाह