G-20 Summit 2023: जी-20 में दिखी यूपी की झलक, पंडाल में अयोध्या नगरी और सजाई गईं राम-सीता की खूबसूरत झांकिया
G-20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 समिट में यूपी की भी झलक देखने को मिली है. यहां पर विदेशी मेहमानों के लिए एक क्राफ्ट बाजार लगाया गया, जिसमें यूपी का भी पंडाल लगा है.
G-20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में आज से जी-20 का आगाज हो गया है. प्रगति मैदान में भारत मंडपम में सभी जी-20 देशों के प्रतिनिधि पहुंच गए हैं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक-एक सभी प्रतिनिधियों को स्वागत किया. पीएम मोदी ने जगह पर सभी नेताओं का स्वागत किया वहां पीछे ओडीशा के कोणार्क मंदिर में बने कोणार्क चक्र की तस्वीर लगी हुई थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. भारत मंडपम में देश के सभी राज्यों की संस्कृति को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. उत्तर प्रदेश को भी इसमें खास जगह दी गई है जिसमें सीएम योगी के एक जिला एक उत्पाद की भी झलक देखने को मिली.
भारत मंडपम में जी-20 के तमाम नेताओं के साथ कई प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुए है, ऐसे में इस पूरे समिट में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व को दिखाने की कोशिश की गई है. भारत मंडपम में एक तरफ देश के सभी राज्यों की विविधता को दिखाते हुए एक क्राफ्ट बाजार लगाया गया है. इस क्राफ्ट बाजार में यूपी का भी पंडाल लगाया गया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों की कारीगरी और वहां के खास उत्पाद को दर्शाया गया है.
जी-20 में दिखी यूपी की झलक
यूपी के पेवेलियन में भगवान राम की नगरी अयोध्या से लेकर पीतल की नक्काशी, कांच के सामान और कई तरह के सामान को रखा गया है. ऐसे में विदेशी मेहमान यहां से सामान भी खरीद सकेंगे. खास बात ये है कि इस पेवेलियन में सीएम योगी आदित्यनाथ के एक जिला एक उत्पाद को केंद्रित करते हुए तैयार किया गया है. यूपी के पेवेलियन में जहां एक तरफ राम नगर अयोध्या की झलक है, जहां भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की खूबसूरत झांकी रखी गई है तो वहीं दूसरी तरफ फिरोजाबाद के कांच से बने सामान और मुरादाबाद की नक्काशी भी देखने को मिलेगी.
भारत मंडपम में लगा यूपी का पंडाल
यूपी के पेवेलियन में विदेशी मेहमान न सिर्फ नक्काशी के बर्तन या सामान खरीद सकेंगे बल्कि ये कारीगरी कैसे की जाती है इसे भी उन्हें जानने का मौका मिलेगा. पीतल पर नक्काशी का लाइव डेमो के लिए खुद पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित दिलशाद हुसैन करेंगे. दिलशाद हुसैन छह साल की उम्र से नक्काशी कर रहे हैं. उनकी चौथी पीढ़ी है जो इस पेशे से जुड़ी है. यहां से विदेशी मेहमान पीतल की नक्काशी वाला सामान खरीद भी सकेंगे, इसकी कीमत 50 हजार से एक लाख रुपये तक है.