G-20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रही जी-20 समिट (G-20 Summit) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए देश पूरी तरह तैयार है. मेहमानों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) भी बनाए गए हैं. कई जगहों पर रूट को डायवर्ट किया गया है तो वहीं समिट के दौरान कई रास्ते बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली (Delhi) से सटे जनपद गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में भी जी 20 समिट के चलते यातायात प्रभावित रहेगा. 


जी-20 की वजह से सात सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन एवं प्रवेश पर प्रतिबन्ध के कारण सामान्य यातायात प्रभावित होगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने विभिन्न मार्गों से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखने का निर्णय किया है. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद की ओर से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक खुर्जा, बुलन्दशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, लोनी, साहिबाबाद, कौशाम्बी, गाजियाबाद, आनन्द विहार और कश्मीरी गेट दिल्ली को पत्र लिखा है. 


यातायात को लेकर किया गया ये फैसला


इस पत्र में कहा गया है कि जी-20 समिट दौरान विशेष रूप से लोनी बॉर्डर व दिल्ली कश्मीरी गेट की ओर आने व जाने वाली सेवाओं पर प्रभाव पड़ना सम्भावित है. ऐसे में सभी को निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न मार्गो से दिल्ली की ओर संचालन सीमित रखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस के सम्पर्क में रहें एवं समय-समय पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों के द्वारा जारी एडवाईजरी का अनुश्रवण करते रहें, जिससे सामान्य यातायात प्रभावित न हो एवं परिवहन निगम की बसों का संचालन प्रभावी रूप से चलता रहे.


इसके साथ ही सभी को ये भी कहा गया है कि इस संबंध में काउन्सलिंग के माध्यम से एवं नोटिस बोर्ड के माध्यम से अपने चालकों और परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए जाएं. ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो. 


UP Weather Today: यूपी में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू, इन जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा, जानें- आज का मौसम