(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम योगी ने जी-20 वॉकाथन को दिखाई हरी झंडी, कहा- 'पूरी दुनिया ने भारत के सामर्थ्य को माना है'
G-20 Walkathon: सीएम योगी ने कहा कि G-20 में वो 20 देश हैं जहां विश्व की 60 फीसदी आबादी रहती है, यहीं 85 फीसदी से अधिक GDP है दुनिया के 90 फीसद पेटेंट पर इन्ही 20 देशों का अधिकार है.
G20 Summit 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज आगरा (Agra), वाराणसी (Varanasi), लखनऊ (Lucknow) व गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) में आयोजित G-20 वॉकाथन (G-20 Walkathon) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे. सीएम योगी G 20 का लोगोयुक्त झंडा सौंपा गया. जिसके बाद उन्होंने इस वॉकाथन को झंडा दिखाकर रवाना किया. इस वॉकाथन में हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट, NCC कडेट्स, और स्थानीय लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी के 4 शहरों में G-20 की जो 11 बैठक होनी हैं उसमें जनसहभागिता बढ़ाने के लिए ये आयोजन हो रहा है. सीएम ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह और उमंग साथ मना रहा है. इस अवसर पर तमाम उपलब्धियां भी दिखाई दे रही हैं. वैश्विक संकट के दौर में भारत और पीएम मोदी एकमात्र नेतृत्व है जो संकट से उबार सकता हैं. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा कि ये तेरा या ये मेरा है. भारत ने पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह माना है.
भारत के सामर्थ्य को दुनिया ने माना है
सीएम योगी ने कहा कि G 20 में वो 20 देश हैं जहां विश्व की 60 फीसदी से अधिक आबादी रहती है, यहीं 85 फीसदी से अधिक GDP है दुनिया के 90 फीसद पेटेंट पर इन्ही 20 देशों का अधिकार है. एक धरती, एक परिवार और फ्यूचर की अवधारणा है. भारत ने अपने सामर्थ्य का परिचय दुनिया को कराया है. फिर चाहे कोविड प्रबंधन की ही बात क्यों न हो. सीएम योगी ने कहा कि फरवरी का महीना बहुत अहम होगा. 10 से 12 फरवरी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसमें 10 हज़ार से अधिक उद्यमी और निवेशक आएंगे और फिर 13 से 15 फरवरी G 20 की बैठक है जिसमें 19 देशों के प्रतिनिधि आएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 24 से 26 जनवरी तक यूपी दिवस के कार्यक्रम होंगे. यूपी स्थापना दिवस तक 15 फरवरी तक कार्यक्रमों की पूरी श्रृंखला दिखेगी. उन्होंने कहा कि मैं कल शाम जब लखनऊ आया तो मुझे मौसम को लेकर चिंता हुई, लेकिन जहां चाह वहां राह, प्रकृति भी सबको इस आयोजन से जोड़ने के लिए उतावली दिखाई दे रही, मौसम सुहाना है, बरसात भी नही ठंड भी कम है. G 20 से जुड़े आयोजन लगातार अगस्त तक होते रहेंगे. इस अवसर पर सीएम ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में G20 बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल का शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बढ़ेगा कद! क्या BJP में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? जानिए वजह