G20 Summit 2023 in Delhi: भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है. दिल्ली में अलग-अलग देशों के नेता पहुंचने लगे हैं. आज (शुक्रवार) शाम तक सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत की राजधानी में होंगे. जी20 शिखर सम्मेलन में मेहमानों की खातिरदारी के लिए खास तैयारी है. प्रगति मैदान के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. मेहमानों की मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. भारत मंडपम में जी20 के थीम सॉन्ग 'वसुधैव कुटुंबकम' पर संगीत का खास इंतजाम है. मेन्यू में देश के अलग-अलग व्यंजनों को शामिल किया गया है.


जी-20 की थाली पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाए सवाल


खाना चांदी से बने हुए खास बर्तनों में परोसा जाएगा. जी-20 समिट में आए दुनिया भर के मेहमानों को खाना खिलाने के लिए बनाए गए बर्तन पर विवाद छिड़ गया है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 


कहा-मोदी सरकार ने देश की मर्यादा को मिट्टी में मिलाया


स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बर्तन का फोटो शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक स्तम्भ ऊकेरी गई है, उसी में दुनिया भर से आये हुए जी-20 के मेहमानों को खाना खिलाया जायेगा, जिसमें वो जूठन छोड़ेंगे. राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक स्तम्भ के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक करके मोदी सरकार ने देश की इज्जत और मर्यादा को मिट्टी में मिलाने का घिनौना कृत्य किया है, जिसकी घोर निंदा करता हूं. मोदी सरकार को सार्वजनिक रूप से देश की जनता के सामने माफ़ी मांगनी चाहिए और अशोक स्तम्भयुक्त थाली में खाना खिलाने के निर्णय से बाज आना चाहिए. 






बता दें कि जी-20 समिट के लिए जयपुर की कंपनी IRIS से चांदी के बर्तन तैयार करवाए गए हैं. बताया गया कि खाने के जरिए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति की विरासत से रूबरू होंगे. अब जी-20 की थाली पर राजनीति शुरू हो गई.


Ghosi By Election 2023: घोसी में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, छठे राउंड की काउंटिंग में इतने वोटों से आगे निकले सुधाकर सिंह, जानें ताजा रुझान