G20 Summit 2023 News: लखनऊ में G20 डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप (Digital Economy Working Group) की बैठक आज से शुरू हुई. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इसकी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. सेंट्रम होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw), महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendranath pandey) भी मौजूद रहे. इसके अलावा G20 में शामिल सदस्य देश व 9 आमंत्रित देशों यानी कुल 29 देशों के प्रतिभागी इसमें शामिल हुए.
इस मौके पर कम्युनिकेशन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश के 25 शहरों में G20 का आयोजन होना है. आज डिजिटल इकॉनमी वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक है. कैसे अन्य देशों की तुलना में भारत ने डिजिटल इकॉनमी का नया मॉडल दिया. PPP पॉलिसी लाये हम डिजिटल इकॉनमी के लिए. गूगल ने हमारे UPI को अपनाया. गूगल ने अमेरिका के फेडरल बैंक को चिट्ठी लिखी कि भारत का पेमेंट सिस्टम बहुत अच्छा जिसमें डेमोक्रेसी है. इस सिस्टम को अडॉप्ट करने की बात कही. इस वक्त UPI से पेमेंट का 2 सेकंड एवरेज टाइम है.
डिजिटल करेंसी की ओर शिफ्ट हुआ भारत
अश्विनी वैष्णव ने आगे कोविन एप का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सब पर पर विभिन्न देश चर्चा करेंगे. जिस तकनीक में आगे बढ़ते हैं, उसके कुछ माइनस भी प्वाइंट भी होते हैं. ऐसे ही साइबर सिक्योरिटी का विषय है. टेलीकॉम आज डिजिटल इंडिया का गेटवे है. हमें इसमें ऐसे व्यवस्था करनी है, जिससे फ्रॉड काल से बच सकें. दूसरा लोगों कि ट्रेनिंग और अवेयरनेस की जरूरत है. टेक्निकल फायरवॉल तैयार कर रहे हैं जिससे क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षा मिले. रोजाना लाखों अटैक रोके जा रहे हैं. अन्य देशों में लोग करेंसी से कार्ड की तरफ शिफ्ट हुए, वहीं भारत में लोग करेंसी से डिजिटल की तरफ शिफ्ट हुए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भारत मे इतना डिजिटल पेमेंट हो रहा जितना कई देशों में मिलाकर होता है. भारतीय रेलवे के स्टेशन में जितने भी काउंटर्स हैं उनका तेजी से डिजिटलाइजेशन चल रहा है. डेटा प्रोटेक्शन बिल पब्लिश हो चुका कंसल्टेशन के लिये. आपको बता दें G20 के आयोजन स्थल सेंट्रम होटल में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इसमें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ड्रोन, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, आधार समेत कई अन्य स्टाल लगाए गए हैं. इसके अलावा कृषि, पर्यटन, ट्राइबल्स के बनाये उत्पादों के भी स्टाल लगाए गए हैं.