Agra News: उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा में कबाड़ से वंडर करने का बहुत ही खूबसूरत प्रयोग सामने आया है. आगरा नगर निगम (Agra Nagar Nigam) स्थिति गोदाम में पड़े कबाड़ को डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Bhimrao Ambedkar University) के छात्रों ने अपने हुनर से वंडर पार्क में तब्दील कर दिया है, जो कोई भी इन कलाकृतियों को देख रहा है, वह अचरज से भर उठता है. दरअसल आगामी जी20 समिट (G20 Summit) आगरा में अगस्त महीने में प्रस्तावित है, जिसे देखते हुए कबाड़ से इस तरह की कलाकृतियों को किया जा रहा है.


कबाड़ से कलाकृतियां बनाने की जिम्मेदारी डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के ललित कला संस्थान के स्टूडेंट्स को सौंपा गया है. पुराने पड़े टायर, लोहे की सरिया, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और अन्य कबाड़ के सामान, जो पूरी तरह से किसी भी काम के नहीं थे, उन्हें अपने हुनर से खूबसूरत कलाकृतियों में बदल दिया है. इस कबाड़ से खूबसूरत सारस, मोर, डस्टबिन और तमाम तरह की उपयोगी चीजें बनाई गईं हैं. करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं इस काम में पिछले 20 दिनों से जुटे हुए हैं. ऐसे में उनके हुनर से जो कलाकृतियां बनी हैं, उसे देखकर हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है.


ललित कला संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर क्या कहा?


एबीपी गंगा की टीम बुधवार को आगरा नगर निगम के कबाड़ गोदाम में पहुंची और छात्र-छात्राओं से बात की. इससे यह एहसास हुआ कि अगर आपके पास रचनात्मकता है, एक अच्छा आइडिया है तो आप कबाड़ जैसी अनुपयोगी चीजों को भी पूरी तरह से उपयोगी चीजों में बदल सकते हैं. ललित कला संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर गणेश कुशवाहा का कहना है कि जी20 समिट से पहले कमिश्नर ऑफिस के सामने हमारी टीम ने ही वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया, उसकी जब सराहना हुई तो नगर आयुक्त ने हमसे नगर निगम में पड़े कबाड़ से और कलाकृतियां बनाने का आग्रह किया और हमारी टीम जुट गई और नतीजे सामने हैं.


ये भी पढ़ें- Meerut Double Murder Case: मेरठ में बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, मां जग गई तो उसे भी मार डाला, हैरान करने वाली है वजह