Amroha News: जम्मू-कश्मीर में अमरोहा के गजरौला निवासी एक सैनिक की मौत हो गई थी. सैनिक का शव शुक्रवार को उनके पैतृक गांव वारसाबाद पहुंचा. वह श्रीनगर में आर्मी में गन मैन के पद पर कार्यरत थे. मृतक जवान के घर जिले के आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी विधायक राजीव तरारा संगीता चौहान भी पहुंचे. सैनिक की पत्नी ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है.
गोली लगने से हुई थी मौत
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अमरोहा के गजरौला के रहने वाले आर्मी जवान तेजपाल की गोली लगने से मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक जवान गांव वारसाबाद का रहने वाला था. उसकी उम्र 30 साल थी. तेजपाल 2015 में आर्मी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था.
शहीद का दर्जा की मांग
इन दिनों उसकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में चल रही थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनको हेड क्वार्टर से जानकारी मिली थी कि उनके पति की दुर्घटना में मृत्यु हुई है. पन्नी ने कहा कि वे ड्यूटी पर थे इसलिए वह चाहती हैं कि उनके पति को शहीद का दर्जा दिया जाए.
बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए
आज सुबह मृतक जवान का पार्थिव शरीर सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उसके गांव पहुंचा. मृतक जवान के शव के गांव पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जवान के घर पहुंचे. शव पहुंचते ही गांव वालों का तांता लग गया. आसपास के गांव के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. जवान के शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई.
पत्नी ने क्या कहा
मृतक जवान की पत्नी दीपिका ने कहा कि हेडक्वार्टर वाले उसके पति की मौत को दुर्घटना बता रहे हैं. यह उसके साथ नाइंसाफी होगी. उन्होंने कहा कि यह दोहरा व्यवहार क्यों हो रहा है. मेरे पति को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, मेरी यही मांग है.
ये भी पढ़ें:
Agra News: आगरा में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'जय महाकाल...'