UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) की धनघटा विधानसभा (Dhanghata seat) सीट से जीत दर्ज कर गणेश चंद्र चौहान (Ganesh Chandra Chauhan) ने एक मिसाल पेश की है. गणेश चन्द्र सफाईकर्मी हैं और उन्होंने बीजेपी (BJP) के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था. गणेश ने अपने विरोधी सुभासपा के उम्मीदवार अलगू प्रसाद को 10,553 वोटों से हराया है. गणेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने प्रयागराज (Prayagraj) में जिस तरह से सफाई कर्मियों के पैर धोए उससे ये संदेश दिया कि सफाई कर्मचारी नीचे नहीं हो सकते. 


सफाई कर्मी गणेश चौहान बने विधायक


भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतने वाले सफाई कर्मी गणेश चौहान बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि "भाजपा और लोगों ने संदेश दिया कि एक सामान्य कार्यकर्ता भी ऊंचाईयों तक पहुंच सकता है." उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान वो एक वाहन के जरिए रिक्शा चालकों के लिए 'पूरी-सब्जी' लेकर जाते थे. संत कबीर नगर में बिहार के कई लोग रहते हैं. जब मुझे बीजेपी ने टिकट दिया गया तो बहुत सारे लोग मुझसे मिलने आए और वो भावुक हो गए. जिस दिन मैंने चुनाव जीता उस दिन रिक्शा चलाने वाले मुझसे मिलने आए और उन्होंने मुझे गले लगा लिया.



पीएम मोदी के लिए कही ये बात


गणेश ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं. पीएम मोदी ने प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके पैर धोकर समाज में ये संदेश दिया कि सफाई कर्मचारी नीचे नहीं हो सकते. अगर वो गंदगी साफ करते हैं तो ये दर्शाता है कि वो निश्चित रूप से महान हैं.


ये भी पढ़ें-


Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश


VIDEO: 'सड़िया करिया ले ले अइह' गाते ही बेकाबू हो गई भीड़, देखें क्या हुआ जब पटना में स्टेज पर पहुंचे पावर स्टार पवन सिंह