Ganesh Chaturthi 2021 Guidelines: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए गठित टीम 9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दिशा-निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों में आगामी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को लेकर भी कहा गया है. सीएम योगी के दिशा-निर्देशों के मुताबकि लोगों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए. ये निश्चित किया जाना चाहिए कि सार्वजनिक स्थल (Public Places) पर कोई भी प्रतिमा स्थापित ना हो. देवालयों (Temple) और अपने घरों (Home) में लोग प्रतिमा स्थापित करें, पूजन करें. कहीं भी अनावश्यक भीड़ ना हो. 


नोडल अधिकारियों की हुई नियुक्ति
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने डेंगू और मलेरिया से संक्रमित जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी गई तो सीएम ने स्वास्थ टीमें भी लगा दी गई हैं जो घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच के बाद मेडिकल किट भी देंगी. 


सीएम योगी ने किया था बड़ा एलान
बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह-2021 की शुरुआत की थी. इस मौके पर सीएम ने कहा था कि सरकार आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की दिशा में बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रही है. मुख्‍यमंत्री ने कहा था कि कोरोना काल में जब अच्‍छे-अच्‍छे लोग क्वारंटीन में घर में बंद हो गए थे तो आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने के गांव-गांव, घर-घर जाकर दवाएं उपलब्‍ध कराई थीं. अगर निगरानी समितियों के माध्‍यम से ये लोग कार्य नहीं करते तो यूपी में कोरोना की स्थिति को संभालना कठिन हो जाता.


सीएम योगी ने कहा था कि ''इनके अच्‍छे कार्य को ध्‍यान में रखकर ही सरकार ने निश्चित किया कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने का काम करेंगे और सरकार उस दिशा में बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रही है. विभाग इसकी कार्य योजना तैयार कर रहा है. साथ ही विभाग को मैंने ये भी कहा है कि इनका जो पिछला बकाया है उसका तत्काल भुगतान करने की व्यवस्था कर दें.''



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर बोले ओम प्रकाश राजभर, ‘चालाक हैं ब्राह्मण सबको पानी पिला देंगे’


Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर HC का बड़ा आदेश, ASI के सर्वेक्षण पर लगाई रोक