Ganesh Chaturthi 2022: जहां कुछ चंद लोग एक-दूसरे के धर्म पर प्रहार करने से नहीं चूकते, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं. ऐसा ही एक नजारा यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) में देखने को मिला है. जिले के रोरावर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम (Muslim) परिवार ने अपने घर के अंदर भगवान गणेश (Lord Ganesha) की प्रतिमा को स्थापित किया है. इस प्रतिमा को वह 7 दिन तक अपने घर में रखेंगे और उसके बाद विधि-विधान से उसका विसर्जन करेंगे.
शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया. रूबी आसिफ खान ने बताया, " मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति 7 दिनों के लिए स्थापित की है. मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे यह सब करना अच्छा लगता है."
ये भी पढ़ें- Bareilly Crime News: बरेली में बच्चा चोर गैंग की अफवाहों से दहशत का माहौल, एसएसपी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग
वहीं रूबी आसिफ खान के पति आसिफ खान ने बताया के भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है. मेरी पत्नी बहुत ही अच्छे परिवार से है. वह सारे धर्म मानती है. वह चाहती है कि हिंदू-मुस्लिम सब एक होकर सारे त्येहार मनाए. कोई भेदभाव किसी में नहीं रहे. यह सब उनकी और हमारी भी आस्था है. भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है और आठवें दिन विसर्जन करने ले जाएंगे. बता दें कि हिंदू समुदाय ने भी इसपर अपनी खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- Amethi News: अमेठी में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, बेटी से कहा- तुम्हारी मम्मी का सिर काट डाला