Uttarakhand: उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) ने विधानसभा चुनाव के नतीजों (Uttrakhand Election Result) को लेकर दावा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वो ये दावा मतगणना से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress) के किए गए आंकलन के आधार पर कह रहे हैं. उन्होंने तो ये भी दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार राज्य की 42 से 44 सीटें जीतने जा रही है.


उत्तराखंड में इतनी सीटें जीतेगी कांग्रेस


गणेश गोदियाल बुधवार को पौड़ी पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आकलन के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश की 42 से 44 सीटें जीत रही है. जिससे कांग्रेस की सरकार इस बार उत्तराखंड में बनने जा रहा है. गणेश गोदियाल ने कहा कि मतगणना से पहले पहले वो इन दिनों सभी सीटों के आकलन में जुटे हुए हैं. जिस पर उन्हें कांग्रेस की पकड़ मजबूत लग रही है. इसी आंकलन के आधार पर वो ये दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गणेश गोदियाल ने कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर मचे घमासान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसका फैसला केंद्रीय हाईकमान ही करेगा. 


सत्ता में आई तो क्या करेगी कांग्रेस


गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही प्रदेश की स्थिति को सुधारने का काम किया जाएगा. 15 सालों से निर्माण की बाट जोह रहे पौड़ी के बस अड्डे को उनकी सरकार बनाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में बंद पड़े चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी तेजी से भरा जाएगा. सभी पदों पर भर्ती प्रकिया को आरंभ किया जाएगा ताकि बेरोजगारी दूर हो सके. महंगाई पर लगाम लगायी जाएगी. गणेश गोदियाल ने कहा कि इस बार सरकारी कर्मचारियों ने इस उम्मीद के साथ कांग्रेस को वोट दिया है कि उनकी पुरानी पेंशन व्यवस्था को कांग्रेस सरकार बहाल कर सके. सत्ता में आने के बाद ओपीएस व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election: बीजेपी की सरकार आई तो क्या कैबिनेट मंत्री बनेंगे संजय निषाद? जानिए- क्या मिला जवाब


UP Election 2022: प्रियंका गांधी बोलीं- हम BJP के सामने झुकेंगे नहीं, सपा-बसपा के नेता घरों में दुबक जाएंगे