प्रयागराज में रामलला की तर्ज पर तैयार हुई गणेश जी की प्रतिमा, श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र
Prayagraj News: अयोध्या में जिस रंग-स्वरूप और आकृति में रामलला विराजमान हैं, उसी तरह भगवान गणेश को प्रयागराज में स्थापित किया गया है. रोजाना यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनका दर्शन कर रहे हैं.
Prayagraj Ganpati Festival: गणपति महोत्सव की धूम इन दिनों पूरे देश में है. संगम नगरी प्रयागराज के एक पंडाल में गणेश भगवान अयोध्या के रामलला स्वरूप में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. यहां भगवान गणेश की प्रतिमा अयोध्या के राम मंदिर में विराजे रामलला की भव्य और आकर्षक मूर्ति की तर्ज पर तैयार की गई है. गणपति की यह मूर्ति प्रयागराज के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. रोजाना यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणपति के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. यहां पहुंचते ही श्रद्धालुओं को अयोध्या के रामलला की झांकी भी देखने को मिलती है. लोग यहां दर्शन पूजन कर निहाल हो रहे हैं.
अयोध्या के राम मंदिर में विराजे रामलला की तर्ज पर प्रथम पूज्य गणपति को प्रयागराज के मोहत्सिम गंज इलाके के पंडाल में स्थापित किया गया है. मोहतसिम जी पूजा कमेटी का यह सत्रहवां गणपति उत्सव है. यहां ग्यारह फीट ऊंचाई के श्यामल रंग के गणेश जी को स्थापित किया गया है. भगवान गणेश की यह भव्य और आकर्षक प्रतिमा दो महीने में दर्जन भर कारीगरों की कड़ी मेहनत से तैयार की गई है. कमेटी ने इसे तैयार करने में लाखों रुपए खर्च किए हैं.
एक ही जगह करें रामलला और भगवान गणेश का दर्शन
अयोध्या में जिस रंग-स्वरूप और आकृति में रामलला विराजमान हैं, हूबहू उसी तरह भगवान गणेश को यहां स्थापित किया गया है. यहां पहुंचते ही श्रद्धालुओं को यह एहसास होता है कि वह शायद अयोध्या पहुंच गए हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां आकर उन्हें भगवान राम और भगवान गणेश दोनों के ही दर्शन कर उनका आशीर्वाद पाने का सौभाग्य मिलता है.
आरती के समय हो जाता है गणेश मय माहौल
मोहत्सिम गंज कमेटी के इस गणपति पंडाल में अनूठे स्वरूप में विराजमान गणेश भगवान के दर्शन पूजन करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है. यहां रोजाना शाम को भव्य आरती होती है. आरती के वक्त यहां का माहौल पूरी तरह गणेश मय हो जाता है. पूरे पंडाल को बेहद खूबसूरती से आकर्षक अंदाज में सजाया गया है. कमेटी के अध्यक्ष अंकित चौरसिया के मुताबिक अयोध्या में इसी साल 22 जनवरी को रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण हुआ था. उस वक्त पूरे देश में उत्सव का माहौल था. देशवासियों में जिस तरह का उत्साह था. उसी को देखते हुए इस बार के गणपति महोत्सव में यहां रामलला स्वरूप में भगवान गणेश को स्थापित किया गया है.
ये भी पढ़ें: रंगा-बिल्ला और चीनी समेत 9 बदमाशों को सजा, मथुरा के सर्राफा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला