(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ganesh Utsav 2022: गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी ने फतवे पर कहा- मैं डरने वाली नहीं, विधि विधान से करूंगी विसर्जन
मेरठ (Meerut) में रूबी आसिफ (Ruby Khan) के खिलाफ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने पर फतवा जारी हुआ था. जिसपर उन्होंने विरोधियों का करारा जवाब दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ (Meerut) में बीजेपी (BJP) नेता रूबी आसिफ (Ruby Khan) के खिलाफ फतवा जारी हुआ था. दरअसल, रूबी आसिफ ने अपने घर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Utsav) पर भगवान गणेश की प्रतिमा रखी थी. जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था. अब फतवा जारी करने वालों को उन्होंने करारा जवाब दिया है.
बीजेपी नेता रूबी आसिफ का अपने खिलाफ फतवा जारी होने पर बयान आया है. बीजेपी नेता ने कहा, "मैंने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना सात दिनों के लिए की है और विधि विधान के साथ उनका विसर्जन करूंगी. राम मंदिर की नींव रखे जाने पर भी मैंने अपने घर में पूजा की थी. जिसके बाद मेरे खिलाफ फतवा जारी हुआ था."
बीजेपी नेता ने कहा, "मस्जिदों में मेरे नाम के जिंदा जलाने वाले पोस्टर लगाए गए थे. यह लोग अब फिर से मुझे मरवाना चाहते हैं. मुझे धमकियां मिल रही हैं. मैं डरने वालों में से नहीं हूं. मैं गणेश का विसर्जन करूंगी. मेरे पति मेरे साथ है. वे सारे मेरे विरोध में खड़े हुए हैं."
मौलाना ने जताई थी नाराजगी
रूबी आसिफ बीजेपी जयगंज मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने घर पर गणेश उत्सव पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी. जिसके बाद इसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. तस्वीरों में वे पूजा करते हुए नजर आईं थी. जिसके बाद उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया. बताया जाता है कि सहारनपुर के मौलाना ने उनके इस कदम पर नाराजगी भी जाहिर की थी.
रूबी आसिफ का दावा है कि मुझे धमकियां मिल रही हैं. लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. उनका कहना है कि उनके परिजन भी इस मामले में उनके साथ हैं. उन्होंने अपनी जान को भी खतरा होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें-
Siddharth Nagar News: कमाल यूसुफ मलिक का निधन, शिवपाल सिंह यादव ने जताया शोक