UP News: उत्तर प्रदेश स्थित झांसी (Jhansi) में गणपति मूर्ति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2022) के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां विर्सजन के दौरान ही दो युवक बेतवा नदी (Betwa River) में डूब गए. डूबने वाले एक युवकी की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो साथियों ने एक को बचाने का प्रयास किया था. मगर उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. ये पूरा मामला झांसी के बरुआसागर (Barua Sagar) थाना का है.
दरअसल, झांसी स्थित बरुआसागर थाना क्षेत्र में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक बेतवा नदी में डूब गए. हालांकि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने जल्द ही उनके बचाव का प्रयास किया. लेकिन वे दोनों में से एक को बचाने ही बाहर निकाल सके. जब उस युवक को अस्पताल में ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बरुआसागर थाना पुलिस का कहना है कि दूसरे की तलाश अब भी जारी है.
कैसे हुआ हादसा
झांसी से 12 किलोमीटर दूर यह बेतवा नदी में गणपति प्रतिमा विसर्जन हो रहा था. झांसी शहर के खुशीपुरा निवासी भक्तमंडल शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी को गणपति मूर्ति को लेकर बेतवा नदी में गए थे. वे विसर्जन के लिए झांसी के स्थित नोट घाट पुल के पास गए. जहां अंजनी माता के मंदिर के नीचे बेतवा नदी है. सभी लोग आराम से गणपति मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे. इस दौरान थोड़ा सा दूर जाकर कुछ युवक गहराई में चले गए.
बताया जाता है कि जहां दोनों युवक पहुंचे, वहां नदी बहुत गहरी है. तभी दो श्रद्धालु देखते ही देखते डूब गए. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो उन्हें बचाने के लिए एक साथी कूदा था. एक को बाहर भी निकाल दिया था, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. थानाध्यक्ष बरुआसागर ने बताया है कि दूसरे की तलाश जारी है. वहीं स्थानीय लोगों ने विसर्जन के दौरान पुलिस की लापरवाही पर भी निराशा जाहिर की.
ये भी पढ़ें-