वाराणसी: पूरा देश आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) मना रहा है. वहीं, गणेश चतुर्थी के अवसर पर धार्मिक नगरी काशी (Kashi) में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की धूम है. आज के दिन ही बप्पा का जन्मदिवस भी मनाया जाता है. वाराणसी में भगवान गणेश का एक ऐसा मंदिर है, जो अद्भुत है. भगवान का ये स्वरूप चिंतामणि गणेश का है.
भगवान चिंतामणि गणेश का अद्भुत स्वरूप
नाम चिंतामणि गणेश स्वरूप त्रिनेत्र ऊपर शुभ लाभ और नीचे रिद्धि सिद्धि और मुख दक्षिण भगवान गणेश अपने दिव्य रूप में सोनारपुरा क्षेत्र में विराजते हैं. इन्हें लड्डू, दूर्वा और लावा चढ़ता है और भक्तों को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलता है.
यहां विराजता है विघ्नहर्ता का पूरा परिवार
विघ्नहर्ता का नाम चिंतामणि है. अपने पूरे परिवार के साथ ये केदारखण्ड में विराजमान हैं. इन्होंने महादेव की चिंता हरी थी. जब महादेव काशी आना चाहते थे और काशी नरेश के शासन में काशी आगमन मुश्किल हो रहा था. तब उनकी नगरी को उन्हें दिलाकर उनकी चिंता को दूर किया था. आज भी मान्यता है कि जो भक्त यहां पांच दिन दर्शन कर ले, उसकी सारी चिंताएं ग्रह बाधा दूर हो जाती है.
मन्दिर में लगा है भक्तों का तांता
महादेव की नगरी में उनके पुत्र का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. मंदिरों में भक्तों की भीड़ है और भक्त उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि, यहां पर आने से सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. साथ ही कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि, वह हर साल अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें.