देहरादून, एबीपी गंगा। लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर नोएडा और अन्य राज्यों में सक्रिय एटीएम क्लोनरों (ठगों) को आखिरकार देहरादून पुलिस ने पटेलनगर से दबोच लिया है। शातिर तरीके से एटीएम बदलकर भोले भाले लोगों को लाखों की चपत लगाने वाले गैंग के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून पुलिस को पटेल नगर निवासी ने सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धोखाधड़ी से उसके खाते से 25 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं, जिसके चलते उसने मुकदमा भी दर्ज करवाया था। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए देहरादून एसएसपी ने दो अलग-अलग टीमें गठित कीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटेल नगर के ट्रांसपोर्ट नगर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल एक तमंचा और 315 बोर सहित दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए साथ ही वाहन की तलाशी के दौरान 1 लाख 70 हजार कैश व 200 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए। आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से देहरादून और दिल्ली के आसपास क्षेत्रों में लोगों को एटीएम में सहायता करने के दौरान अपने झांसे में लेते थे और उनके एटीएम बदलकर उनके खाते से रकम उड़ा देते थे।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया की आरोपियों पर ठगी के मामले दिल्ली में भी दर्ज हैं। दो आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं और एक आरोपी दिल्ली के शहादरा का रहने वाला है।