Bijnor: चोरी की तीन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख कैश और हथियार बरामद
UP News: पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना अभी गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए टीम रवाना हो चुकी है. वहीं पकड़े गए आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी हो रही है.
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में बढ़ते अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चोर-उच्चक्कों द्वारा आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने तीन घरों में लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए इसे अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी के आठ लाख रुपए, आभूषण, अवैध तमंचा और दो चाकू बरामद किये गए हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर, उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
मुखबिर से मिली थी शातिर चोरों की सूचना
आज सुबह मुखबिर की सूचना पर बिजनौर शहर कोतवाली की पुलिस टीम ने आरटीओ ऑफिस के पास से घेराबंदी कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जोकि थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुके थे. पुलिस की पूछताछ में तीनों चोरों ने बताया कि उन्होंने ही चोरियों को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने आभूषण, आठ लाख रुपए, अवैध तमंचा वह दो चाकू बरामद किए हैं.
गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर
वहीं, एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीण रंजन ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि तीनों चोरों को जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इनके मास्टरमाइंड की भी गिरफ्तारी हो जाएगी.
ई-रिक्शे में बैठकर जा रहे भाई-बहन के पर्स से लाखों के गहने गायब
वहीं, यूपी के बुलंदशहर जिले की खुर्जा तहसील के शिकारपुर गांव में रिक्शे में सवार भाई-बहन के पर्स से लाखों रुपए के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने चार दिन पहले ही ई-रिक्सा खरीदा है और उसे इस चोरी के बारे में कुछ मालूम नहीं है. इस मामले में पुलिस असली आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: UP Budget: 22 फरवरी को पेश होगा यूपी का बजट, 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा सत्र