केवाईसी दस्तावेज हासिल कर बनाते थे फर्जी क्रेडिट कार्ड....इस तरह खाते में करते थे सेंधमारी
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों से केवाईसी कागजात हासिलकर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाते थे। यही नहीं बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे। इस गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
नोएडा, एजेंसी। बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर पैसा निकालने का गोरखधंधा खूब चल रहा है। यही नहीं फर्जी दस्तावेज लेकर लोगों की खाते में सेंधमारी हो रही है। नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे ही गैंग के सदस्य को पकड़ा है जो लोगों से केवाईसी के नाम पर डिटेल लेकर फर्जीवाड़ा करते थे। यही नहीं केवाईसी दस्तावेज हासिल कर उनके आधार पर फर्जी क्रेडिट कार्ड व एटीएम बनवाने और बैंक से लाखों रुपये की हेराफेरी करते थे।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक की कार्ड बनाने वाली कंपनी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने 16 लोगों के केवाईसी फॉर्म हासिल कर उसके आधार पर फर्जी तरीके से बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा लिया और फिर बैंक से 52 लाख रुपये निकाल लिए।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज शनिवार को इस मामले में हिमांशु कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से अलग अलग लोगों के केवाईसी फार्म, फर्जी तरीके से बनाए गए क्रेडिट व एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने गिरोह के कुछ अन्य लोगों के नाम बताए हैं।