ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्य मोबाइल लूटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 39 मोबाइल फोन, ऑटो और एक बाइक बरामद की है। यह लोग बाजार में महिलाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अपना निशाना बनाते थे और उनका मोबाइल लूट लेते थे। ये गैंग दिल्ली एनसीआर में सैकड़ों मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गैंग बेहद शातिर है। दिल्ली एनसीआर में मोबाइल लूट की घटनाओं को बड़ी ही चालाकी से अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग बाजार, भीड़भाड़ वाली जगह पर गिरोह बनाकर महिलाओं के आगे पीछे चलते थे और महिलाओं के बैग से मोबाइल फोन निकालकर अपने साथी के बैग में डालते थे। वहीं सुनसान जगह पर ये लोगों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे। यही नहीं मन चाहे दामों में बिहार व झारखंड में बेच दिया करते थे। बीटा 2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया। ऑटो की डिग्गी से 39 लूटे गये मोबाइल बरामद किए गए है। एक ऑटो व बाइक भी बरामद की है। ये सभी लोग बिहार, झारखंड के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इल सभी से पूछताछ कर रही है।