UP Crime News: नोएडा में लोन दिलाने के नाम पर ठग गिरोह का खुलासा, जानिए कैसे लोगों को लगाया जाता था चूना
Cheating in The Name of Getting Loan: गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है.
Gautam Buddha Nagar Fraud Case: गौतमबुद्ध नगर में लोन दिलाने के नाम ठग गिरोह का खुलासा हुआ है. नोएडा सेक्टर-63 की पुलिस ठगी के खुलासे को बड़ी सफलता मान रही है. तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ लैपटॉप, मोबाइल फोन, सीपीयू, मॉनिटर, एटीएम कार्ड और नकदी जब्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि ठग गिरोह प्रधानमंत्री आवास योजना का लोन (Pradhan Mantri Awas Yojana Loan) दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाता था. पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा सेक्टर -63 थाना की पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विकास, दीपक, शाहरुख नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, सीपीयू, मॉनिटर, एटीएम कार्ड और 5.13 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है.
ठगी की वारदात को कैसे दिया जाता था अंजाम?
आरोपियों से हुई पूछताछ की जानकारी देते हुए यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. आरोपियों की ठगी का तरीका बिल्कुल अनोखा था. लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते. आरोपियों की बातों में आने के बाद लोगों से जीएसटी और अन्य शुल्क के नाम पर वसूली कर ठगी की जाती थी. उन्होंने बताया कि रिंकू यादव नामक पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
उसने बताया था कि ठग गिरोह के सदस्यों ने कैसे झांसा देकर चूना लगाया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ठग गिरोह से जुड़े तीन लोगों पर कार्रवाई की. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपियों से और भी खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.