विधायकों की फर्जी मुहर के सहारे बनाते थे आधार कार्ड, शातिर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक गैंग के दो सदस्य पकड़े हैं. ये विधायकों पार्षदों की फर्जी मुहर से आधार कार्ड बनाते थे.
ग्रेटर नोएडा: बीजेपी के दादरी विधायक तेजपाल नागर की शिकायत पर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो विधायक और सभासदों की मोहरों से फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड बनाने के नाम पर मोटी कमाई कर रहा था. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दादरी विधायक के अलावा दिल्ली के विधायक और सभासदों की मुहर बरामद की है.
जन सुविधा केंद्र के नाम किया जा रहा था फर्जीवाड़ा
फिलहाल पुलिस ने जन सुविधा केंद्र के नाम चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए दो आरोपी शोएब और सरफराज़ को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने कम्प्यूटर, मोहरे, और फर्जी तैयार किए हुए दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दादरी विधायक तेजपाल नागर व दिल्ली के विधायक हाजी यूनुस की मोहर के अलावा फर्जी आधार कार्ड बनाने मे प्रयोग किये जा रहे एक सीपीयू, एक की-बोर्ड, एक सीएफटी मॉनिटर, 02 प्रिंटर, 01 लैपटॉप, 01 फिगंर प्रिन्ट मशीन, 01 आई स्कैनर, 03 केबल, 02 फर्जी मोहर, 16 आधार कार्ड के फर्जी फार्म व 6130 रुपये नगद बरामद किए हैं.
आधार कार्ड का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल
नोएडा पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. क्योंकि कहीं ना कहीं यह पूरा मामला देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. क्योंकि जिन लोगों के आधार कार्ड इस गिरोह ने बनाए हैं, वह कौन लोग हैं, वह इसका इस्तेमाल किस तरह से करेंगे, यह जानना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.
फिलहाल, पुलिस ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने इन आरोपियों से आधार कार्ड बनवाया है. वहीं, एबीपी गंगा ने भी उन लोगों को ढूंढ निकाला जिन्होंने इन आरोपियों से आधार कार्ड बनवाया था. एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों ने कहा कि, उनसे बिना दस्तावेज लिए हजार रुपए ले करके उनका आधार कार्ड बना दिया गया था. लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई कि ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार करके आधार कार्ड बना रहे थे तो वह काफी डर गए.
विधायक से की बातचीत
एबीपी गंगा ने बीजेपी विधायक तेजपाल नागर से भी बात की. जिन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की थी. हमसे बातचीत के दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि, उन्हें स्थानीय लोगों से यह जानकारी मिली कि कुछ लोग आप की मोहर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बना रहे हैं. जैसे ही ये जनकारी उन्हें मिली उन्होंने अपने बेटे दीपक को तत्काल पुलिस के पास भेजा और इस पूरे मामले की जानकारी देने को कहा. जैसे ही पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी हुई उसने तत्काल छापेमारी कर जन सेवा केंद्र के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए भारी तादाद में बरामदगी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आपराधिक वारदात को दे सकते हैं अंजाम
जिस तरह से यह गैंग फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड बना रहा था उससे देश की सुरक्षा को भी बड़ा खतरा था. क्योंकि जिन लोगों के फर्जी दस्तावेज के आधार पर आधार कार्ड बने होंगे, वह इसका इस्तेमाल कहां करेंगे, यह कह पाना बेहद मुश्किल है. लेकिन अगर इस आधार कार्ड के जरिए कोई आपराधिक वारदात को अंजाम दे दिया गया तो, इन अपराधियों को तलाश कर पाना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि जिस आधार कार्ड और पते के जरिए पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करेगी वह आधार कार्ड और पता फर्जी होगा.
फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन आरोपियों ने दादरी के अलावा और कहां-कहां पर इस तरह से फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार शुरू किया है.
ये भी पढ़ें.
Kedarnath Dham: जमीन की नापजोख करने पहुंचे अधिकारियों के खिलाफ पुरोहितों की नारेबाजी, दिया अल्टीमेटम