बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गैंगरेप पीड़िता की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे हरियाणा के फरीदाबाद जिले से गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं. गौरतलब है कि गैंगरेप पीड़िता एलएलबी की छात्रा ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रेप पीड़िता ने आत्महत्या से एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था.
मेरी जिंदगी खराब कर दी थी : रेप पीड़िता
रेप पीड़िता ने सुसाइड नोट में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. पीड़िता ने लिखा कि अगर पुलिस इस मामले पर उचित कार्रवाई करती तो ये कदम वह न उठाती, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. इसके अलावा सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि पुलिस की कार्रवाई से उसका मनोबल बढ़ जाता.
युवती ने 16 अक्टूबर की घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि सुबह चार बजे कमरुद्दीन ने उसे मैसेज कर गांव के बाहर बुलाया वहां अबरार के साथ मुबीन भी मौजूद था. इसके बाद आरोपी उसे अबरार के घर गांव लच्छमपुर ले गए. सुसाइड नोट में आरोपी कमरुद्दीन के द्वारा निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने और आरोपी अबरार-मुबीन के द्वारा अश्लील वीडिया बनाकर वायरल करने की धमकी देने की भी बात लिखी गई है.
लापरवाही में सीओ और एसएचओ सस्पेंड
मामले में लापरवाही के चलते अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी और अनूपशहर थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (अपराध) को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: