कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी के कानपुर जिले में हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल, पीड़िता मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई और लोगों के तानों से तंग आ गई थी। परेशान पीड़िता ने शुक्रवार को मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि मामले के 13 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई थी। वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने काफी हंगामा किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।


ये घटना रायपुरवा थाना क्षेत्र की है। 27 जुलाई को मोहल्ले की नाबालिग लड़की ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने तीन युवकों के साथ एक महिला के खिलाफ भी केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि तीन युवक उसे बेहोश कर कही ले गए थे और उसके साथ रेप किया। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज तो कर लिया था हालांकि किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़िता इससे काफी परेशान चल रही थी साथ ही लोगों के तानों ने उसका जीना भी दुश्वार कर दिया था। आखिर में पीड़िता ने तंग आकर मौत को गले लगा लिया।


चार पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं, एबीपी गंगा पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में रायपुरवा चौकी प्रभारी और दो सिपाही शामिल हैं।


पुलिस की दलील
पुलिस का कहना है कि पीड़िता के आरोप और उसकी मेडिकल रिपोर्ट मैच नहीं कर रही थी, वहीं आरोपी घर में ताला डालकर फरार भी हो गए थे। जिसके चलते पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई।