गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने को लेकर सामूहिक बलात्कार पीड़िता खुदखुशी कर ली। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
![गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप Gang rape victim teenager committed suicide in kanpur गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/10190316/suicide-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर, एजेंसी। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने को लेकर सामूहिक बलात्कार पीड़िता एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी राज कुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि 13 वर्षीय पीड़िता का शव शुक्रवार रात उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
अग्रवाल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने लड़की का 13 जुलाई को कथित तौर पर अपहरण कर लिया था। पीड़िता अगले दिन घर लौटी और उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बतायी। इसके बाद परिवार के लोगों ने राय पुरवा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।
पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से परेशान लड़की अवसाद में चली गई। उसे लोगों के ताने भी सह रही थी। इस वजह से उसने यह कठोर कदम उठाया।
अग्रवाल ने बताया कि थाना प्रभारी सत्य देव शर्मा, कूपरगंज चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल उमेद सिंह और कांस्टेबल संजीव गौतम को डयूटी में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया गया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)