बलिया. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला बलिया जिले का है. यहां एक किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये घटना जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की है.
गैंगरेप की वारदात के बाद आरोपी फरार
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने गुरुवार को बताया कि 17 वर्षीय किशोरी मंगलवार शाम अपने घर से रसड़ा ननिहाल के लिए निकली थी. किशोरी मऊ जिले के सराय लखनसी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है. किशोरी जब रसड़ा स्टेशन पर उतरी तो चार युवक उसके पीछे लग गए. युवकों ने नानी के घर छोड़ने का बहाना बनाकर उसे ई-रिक्शा पर बैठा लिया. चारों युवक किशोरी को सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. वारदात के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए.
चारों आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चंदन सिंह, अमर पासवान, प्रकाश चौहान व सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की आयु 25 से 35 वर्ष है. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: