ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां एक गांव में रहने वाली 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. नाबालिग से गैंगरेप का आरोप पीड़िता के ही गांव के दो युवकों पर लगा है. गैंगरेप के दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.


पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब 14 वर्षीय किशोरी गुरुवार देर रात दूध लेकर अपने घर जा रही थी. इसी दौरान गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया. दोनों युवक उसे जबरन सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.


परिजनों को इस बात का पता तब चला जब पीड़िता सुबह बदहवास हालत में अपने घर पहुंची. पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने थाना रबूपुरा में पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: नोएडा में पकड़ा गया बावरिया गिरोह का कुख्यात बदमाश, लूट के बाद महिलाओं से करता था रेप


कानपुर अपहरण केस: दोस्त ही निकले लैब टैक्नीशियन के अपहरणकर्ता, 4 दिन बाद हत्याकर फेंक दिया था शव