मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर से गैंग वॉर के हालात बनते नजर आ रहे हैं। रविवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर के भाई ने अपने भाई का एनकाउंटर कराए जाने के शक में साथियों के साथ मिलकर एक तांत्रिक को बीच चौराहे पर गोलियों से भून डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। उधर, पीड़ित और आरोपी दोनों ही परिवारों का आपराधिक इतिहास होने के कारण अब मामला और बिगड़ने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। हालांकि, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।


गोलियों से भूना, फिर हुए फरार

दरअसल, समर गार्डन निवासी 32 वर्षीय चीनू को शालीमार गार्डन निवासी शादाब ने बातचीत के लिए इत्तेफाक नगर में बुलाया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब नौ बजे सड़क पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे शादाब और उसके तीन-चार साथियों ने अचानक चीनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और इसी का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए।


आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल चीनू को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल में भी परिजनों और क्षेत्र के दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस पूछताछ के दौरान चीनू के भाई शकील ने बताया कि आरोपी शादाब का बड़ा भाई जुबेर हिस्ट्रीशीटर था। कुछ समय पहले पुलिस ने जुबेर का एनकाउंटर किया था। शकील के मुताबिक, आरोपी शादाब को शक था कि इस एनकाउंटर के पीछे चीनू और उसके परिवार ने मुखबिरी की है। परिजनों ने शादाब और तौफीक सहित लगभग आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।


आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : सीओ

सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मृतक और उसके परिवार का भी आपराधिक इतिहास है। वहीं, क्षेत्रवासियों के मुताबिक, मृतक चीनू तांत्रिक का काम भी करता था।


यह भी पढ़ें: