अब कानपुर में होगी हरिद्वार और काशी जैसी गंगा आरती, सजाया जा रहा है घाट
कानपुर में भी गंगा के घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर 27 नवंबर को पहली बार कानपुर के अटल घाट पर गंगा आरती का ट्रायल किया जाएगा.
![अब कानपुर में होगी हरिद्वार और काशी जैसी गंगा आरती, सजाया जा रहा है घाट ganga aarti like haridwar and varanasi to performed in kanpur trial tomorrow ann अब कानपुर में होगी हरिद्वार और काशी जैसी गंगा आरती, सजाया जा रहा है घाट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/10162819/Varanasi-Growing-Water-Level-Of-Ganga-Aarti-Location-Change.06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर. हरिद्वार और काशी के घाट पर होने वाली गंगा आरती के शानदार अनुभव का मजा आप कानपुर में भी ले सकेंगे. हरिद्वार और काशी में होने वाली गंगा आरती की रूपरेखा कानपुर में भी तैयार की जा रही है. दरअसल, कानपुर में भी गंगा के घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाना है, जिसको लेकर 27 नवंबर को पहली बार कानपुर के अटल घाट पर गंगा आरती का ट्रायल किया जाएगा. यह ट्रायल कोविड-19 के नियमों को फॉलो करते हुए किया जाना है.
कानपुर में रोजाना गंगा आरती के लिए तैयारियां कानपुर में होने वाली इस गंगा आरती की तैयारियां जोरों पर है. घाट पर साफ-सफाई और सजावट का काम किया जा रहा है. शुक्रवार को होने वाले पहले ट्रायल को लेकर पंडित शिवाकांत शास्त्री ने कहा है कि कानपुर में भी हर रोज गंगा आरती हो, इसको लेकर तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कल प्रशासन की मदद से यहां पर ट्रायल किया जाएगा, जिसमें घाट पर 21 हजार दीपों को जलाया जाएगा और आरती की जाएगी. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेने के बाद कानपुर में गंगा आरती का हर रोज के लिए शुभारंभ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
मूलभूत कर्तव्यों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना संविधान दिवस का मूल उद्देश्य: योगी आदित्यनाथ
PM मोदी 1 दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे, सभी तैयारियां पूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)