Ganga Expressway: उन्नाव की इन छह तहसीलों से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए उन्नाव जनपद की छह तहसीलों में पुरवा तहसील के चार, बीघापुर के 19, सदर तहसील के 15, हसनगंज के 7, बांगरमऊ के 11 गांव और सफीपुर के 20 गांव के किसानों से जमीन खरीदी गई है.
Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंग. करीब 594 किलोमीटर लंबा ये गंगा एक्सप्रेस-वे उन्नाव की छह तहसीलों से होकर गुजरेगा. उन्नाव में इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 104 किलोमीटर है जो 76 गांव को जोड़ती है. उन्नाव में इस एक्सप्रेस-वे के लिए क्रय की जा रही जमीन का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, जबकि 10 फीसदी बची भूमि का अधिग्रहण उन्नाव जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है.
12 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर यानि कल शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जिसमें मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागरज शामिल हैं. 594 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में होने वाली प्रगति में काफी अहम भूमिका निभाएगा. यह एक्सप्रेस-वे जिन जनपदों से होकर गुजर रहा है वहां के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
90 फीसदी भूमि क्रय का काम पूरा
बता दें उन्नाव के 76 गांव से होकर गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे के लिए लगभग 5248 बैनामें हुए हैं, जिनमें लगभग 99.3 प्रतिशत किसानों का जमीन का भुगतान उन्नाव जिला प्रशासन ने करा दिया है, जबकि बचे हुए बैनामों का भुगतान जल्द से जल्द कराने की बात उन्नाव जिला अधिकारी ने कही है.
उन्नाव की 6 तहसीलों से गुजरेगा
वहीं उन्नाव से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए उन्नाव जनपद की छह तहसीलों में पुरवा तहसील के चार, बीघापुर के 19, सदर तहसील के 15 गांव, हसनगंज के 7 गांव, बांगरमऊ के 11 गांव और सफीपुर के 20 गांव के किसानों से जमीन का क्रय किया गया है. वहीं उन्नाव जिला अधिकारी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसमें जनपद उन्नाव में छह तहसीलें हैं, जिनकी 76 गांव की जमीन जा रही है और इसमें लगभग 104 किलोमीटर से उन्नाव जनपद से या एक्ससवी गुजरेगा.
किसानों से खरीदी 885 करोड़ की जमीन
उन्होंने बताया कि इसके लिए युद्ध स्तर पर भूमि क्रय की कार्रवाई की गई है. सर्किल रेट से चार गुना रेट किसानों को मिलने के चलते किसान अपनी मर्जी से जमीन दी है. वहीं अब तक 885 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है. निश्चित रूप से इस योजना के पूरा होने पर न सिर्फ प्रदेशवासियों को लाभ होगा बल्कि देशवासियों को एक महत्वपूर्ण योजना मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास, यहां लीजिए इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी सभी जानकारियां
UP Election: कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहती, हम कराएंगे जाति जनगणना, रायबरेली में बोले अखिलेश यादव