हरिद्वार: पहाड़ों पर हुई भारी बारिश के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से ऊपर, कई गांवों में अलर्ट जारी
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता शिवकुमार कौशिक का कहना है इस समय गंगा 294. 35 मीटर पर बह रही है, 294 मीटर गंगा का खतरे का निशान है और गंगा इस से ऊपर बह रही है.
हरिद्वार: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. हरिद्वार में गंगा आज सुबह से खतरे के निशान 294 मीटर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 294.35 मीटर है जबकि गंगा का खतरे का निशान 294 मीटर है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अलर्ट पर है. सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी खुद भीमगोडा बैराज पर रहकर स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं, मौसम विभाग की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग पहले से ही अलर्ट पर है और निचले मैदानी क्षेत्रों में गंगा तटों पर सतर्कता बरती जा रही है. खतरे के निशान के ऊपर बहती गंगा को देखते हुए कई गांवों मे अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता शिवकुमार कौशिक का कहना है इस समय गंगा 294. 35 मीटर पर बह रही है, 294 मीटर गंगा का खतरे का निशान है और गंगा इस से ऊपर बह रही है. इस समय गंगा में डिस्चार्ज करीब तीन लाख 58 हजार क्यूसेक है. पहाड़ पर हुई बरसात और बरसात का पानी डैम में पहुंचने के बाद टिहरी डैम और श्रीनगर डैम द्वारा पानी रिलीज किये जाने से गंगा का जल अचानक बढ़ा है.
यह इफेक्ट अभी दो-तीन घंटे और रह सकता है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से मैदानी क्षेत्रों में नुकसान होने की संभावना कम है क्योंकि प्रशासन पहले से ही वहां पर अलर्ट पर है और वहां देख रहा है. वैसे भी मैदानी क्षेत्रों में सभी जगह अलर्ट पर हैं. इस साल जून में भी गंगा का जलस्तर 294 मीटर के पार जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
सोनभद्र: शौच के लिए निकली युवती के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप, मामला दर्ज
बेबी रानी मौर्य का प्रियंका गांधी पर निशाना, कहा- कांग्रेस को चुनाव के समय आई महिला आरक्षण की याद