लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव तो अगले साल यानि 2022 में हैं लेकिन राज्य की सियासत अभी से गर्म है. विधानसभा चुनावों से पहले अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी लगातार सरगर्मी जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के अपने अलग-अलग दावे और वादे हैं. इन्हीं दावों और वादों की पड़ताल करने के लिए एबीपी गंगा ने खास कार्यक्रम महा अधिवेशन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को इस दौरान गिनवाया.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''यूपी में पिछले चार सालों के दौरान सकारात्मक माहौल बना है. पिछली सरकारों में अपराध और दंगे चरम पर थे. निवेशक उत्तर प्रदेश आने से डरते थे.'' उन्होंने कहा कि ''यूपी अब एक्सपोर्ट का हब बन रहा है. ये नए भारत का उत्तर प्रदेश है.''


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ''कोरोना काल में हम लोगों ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया है. कोरोना काल में जो मजदूर यूपी लौटा था वह वापस नहीं गया है. पिछली सरकार ने यूपी को पीछे धकेला था. अब राज्य देश में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा है.'' उन्होंने कहा कि ''हमने उद्योग लगाने की प्रक्रिया आसान की है. कोरोना महामारी ने बड़ा सबक सिखाया है.''


MSME में हमने प्रदेश में व्यापक सुधार किया- योगी


सीएम योगी ने कहा कि ''पीएम मोदी के मार्गदर्शन और हमारी काम के प्रति पारदर्शिता प्रदेश को आगे लेकर गई. हमने सभी 40 लाख मजदूरों को रोजगार दिया. किसानों को सम्मान निधि का पैसा पहुंचाया.'' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ''MSME में हमने प्रदेश में व्यापक सुधार किया. लाइसेंस राज को खत्म कर व्यवस्था को सरल बनाया. कोरोना काल में हमने करोड़ों को रोजगार से जोड़ा.''


योगी ने कहा, ''पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल की प्रेरणा से हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट की योजना लॉन्च की.'' किसानों के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ''किसान हमारा अन्नदाता है. पीएम मोदी ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने किसानों के हित में फैसले लिए हैं.''


सरकार ने लागत का डेढ़ गुना MSP दिया- CM योगी


यूपी के सीएम ने कहा कि ''किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बनाए. हर महीने किसानों के खाते में पैसे जा रहे हैं. लेकिन किसान सम्मान निधि के नाम पर विपक्ष के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.'' उन्होंने दावा किया कि ''सरकार ने लागत का डेढ़ गुना MSP दिया है.''


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रही किसान महापंचायतों को लेकर सीएम योगी ने कहा कि ''किसानों को लेकर मेरी पूरी संवेदना है. हर कोई देख रहा है कि किसे कितना समर्थन मिल रहा है. पीएम मोदी ने देश को जो नेतृत्व दिया है वो कोई और कभी नहीं दे सकता है.''


इस सवाल पर कि अगर किसानों के लिए सरकार ने काफी काम किया, तो फिर आंदोलन का क्या कारण है? सीएम योगी ने कहा कि ''अन्नदाता किसान का सम्मान कोई भी संवेदनशील सरकार करेगी. किसानों के लिए जितना काम पीएम मोदी ने किया, उतना कोई नहीं कर पाया.''


लव जिहाद कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं- योगी


योगी ने कहा कि लव जिहाद कानून किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. धोखे से शादी करने पर ये कानून काम करेगा. पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग भई विकास चाहते हैं. टीएमसी ने वहां माहौल खराब किया है. बगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं हो पा रही हैं.


यह भी पढ़ें-


Ganga MahaAdhiveshan: एनआरसी पर बोले राजा भैया-इसे लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम


Ganga MahaAdhiveshan: केशव प्रसाद मौर्य बोले- प्रियंका-अखिलेश का मंदिर जाना ही बीजेपी की विजय