गंगा प्रतिज्ञा ई सम्मेलन: मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा- गंगा किनारे दाह-संस्कार पर लगाई जाए रोक
एबीपी गंगा की ओर से गंगा नदी को बचाने के लिए गंगा प्रतिज्ञा ई सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के जाने माने विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं और गंगा को कैसे साफ किया जाए इस पर अपना विचार रख रहे हैं. इसी क्रम में मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी गंगा को निर्वाध बहने को लेकर अपनी बात रखी.
लखनऊः देश की सबसे महत्वपूर्ण नदी गंगा को देवी के रूप में पूजा जाता है. मां गंगा के किनारे बहुत से तीर्थ स्थल बसे हुए हैं. देश की सबसे पवित्र गंगा नदी को लेकर मान्यता है कि इसमें स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं. कई पर्वों के दौरान गंगा नदी में स्नान करना काफी शुभ भी माना जाता है. मौजूदा दौर में गंगा नदी काफी प्रदूषित हो चुकी है. ऐसे में इसे बचाने के लिए एबीपी गंगा की टीम ने 'गंगा प्रतिज्ञा ई सम्मेलन' का आयोजन किया है.
'गंगा प्रतिज्ञा ई सम्मेलन' में देश के कई हस्तियों ने भाग लिया और अपने-अपने विचार रख रहे हैं. वहीं गंगा सफाई और नदी के निर्वाध बहने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी अपनी राय रखी.
स्वच्छ गंगा को लेकर बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गंगा में सीवरेज को गिराने से रोकना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो गंगा काफी हद तक साफ हो सकती है. उन्होंने कहा कि गंगा को बचाने के लिए जल्द से जल्द सरकार को कोई ठोस कदम उठानी चाहिए.
बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं मृतकों के परिजनों से अपील करता हूं कि अंतिम संस्कार के लिए शमसान जाएं न कि लाश को गंगा में प्रवाहित कर दें. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि गंगा किनारे दाह संस्कार की अनुमित न दी जाए.
इस दौरान बीजेपी सासंद ने एबीपी गंगा की टीम का आभार जताया और कहा कि इस तरह के अभियान चलाने के लिए मैं एबीपी गंगा की टीम को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों के बीच जागरुकता आएगी. मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी बल्कि ये हमारा मान-सम्मान भी है. गंगा यूपी, बिहार, बंगाल जैसे राज्यों को सिंचित करती है.
कानपुर: हैलट अस्पताल में बड़ा फर्जीवाड़ा, 'मृर्दों' को लगा दिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, पढ़ें ये रिपोर्ट