नदी ही नहीं जीवनदायिनी है गंगा, मां कहकर की जाती है इसकी पूजा: रीता बहुगुणा जोशी
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि इसे जीवनदायिनी माना जाता है. मां कहकर इसकी पूजा की जाती है. मां गंगा के प्रति हमारी आस्था जुड़ी है.
![नदी ही नहीं जीवनदायिनी है गंगा, मां कहकर की जाती है इसकी पूजा: रीता बहुगुणा जोशी ganga pratigya e sammelan rita bahuguna joshi said Ganga is a life line not only river नदी ही नहीं जीवनदायिनी है गंगा, मां कहकर की जाती है इसकी पूजा: रीता बहुगुणा जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/8cc58960e586a7534cfdbdff986dfa5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गंगा नदी साफ और निर्बाध तरीके से बहे इसे लेकर एबीपी गंगा ने एक ई कार्यक्रम का आयोजन किया. एबीपी गंगा की टीम गंगा पर सबसे बड़ा अभियान चला रही है. गंगा को साफ और अविरल बहने के लिए लोग अपने स्तर से भी प्रयास करें इसके लिए एबीपी गंगा की टीम जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम में देश भर के विशेषज्ञ और उत्तर प्रदेश के तमाम नेताओं ने भी भाग लिया.
मां गंगा के प्रति हमारी आस्था जुड़ी है
गंगा प्रतिज्ञा कार्यक्रम में प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि इसे जीवनदायिनी माना जाता है. मां कहकर इसकी पूजा की जाती है. मां गंगा के प्रति हमारी आस्था जुड़ी है. रीता बहुगुणा ने आगे कहा कि नमामि गंगे के कार्यक्रम को स्पीड से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अकेले प्रयागराज में 100 से ज्यादा घाटों की सफाई की जा रही है. हर रोज यहां से कचरा साफ किया जाता है. योगी सरकार की कोशिश है कि गंगा किनारे सभी गांवों को ओडीएफ करे. इसके तहत प्रयागराज में 100 गांवों को ओडीएफ किया गया है.
ये भी पढ़ें:
यमुना को गंगा के समान अविरल एवं निर्मल बनाने की कोशिशें जारी: महेंद्र सिंह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)