यूपी के गाजीपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, सड़कों पर चढ़ा 3-4 फुट पानी
गाजीपुर में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़कों पर पहुंच गया है. इस कारण आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गाजीपुरः जनपद गाजीपुर में इन दिनों गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर गंगा के तटवर्ती इलाकों में दिखना शुरू हो गया है साथ ही जनपद में गंगा के अलावा नौ अन्य नदियां भी बहती है जिसमें इन दिनों बेशों और कर्मनाशा नदी भी उफान पर आ गई है. कल देर रात से बेसो नदी जो नोनहरा थाना अंतर्गत अटवा मोड़ गाजीपुर बलिया राजमार्ग के बीच से बहती है इसका जलस्तर इतना अधिक बढा गया है कि अब पानी सड़क पर आ गया है.
सड़क पर पानी आने के कारण राजमार्ग का आवागमन ठप हो गया है. क्योंकि जहां पर पानी सड़क पर आया है वह सड़क काफी संकरी है. सड़कों पर करीब 3 से 4 फुट का पानी चढ़ गया है. पानी भरने के कारण सड़कों पर आवागमन अब खतरे से खाली नहीं है.
आज सुबह कुछ वाहन जान को खतरे में डालकर पार करते दिखे तो कुछ लोगों ने अपने वाहन को नाव में लादकर पार करना ही मुनासिब समझा. लेकिन जब इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को हुई तो पुलिस लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से नदी के दोनों तरफ पीकेट ड्यूटी लगा कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है.
पुलिस की पहरेदारी के बाद भी बहुत सारे लोग नदी को पार कर रहे हैं. इसी दौरान मीडिया की टीम से पास के कॉलेज में जाने वाली कुछ छात्राओं से मुलाकात हुई. छात्राओं ने बताया कि दो दिनों के बाद परीक्षा होना है और उनका एडमिट कार्ड आज मिलना था लेकिन पानी बढ़ने की वजह से उन्हें कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि आज B.Ed की परीक्षा भी जनपद में जारी है और जलभराव के कारण गाजीपुर के मोहम्दाबाद इलाके में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा
यूपी के खजूरी गांव में स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर, खंडहर में हो चुका है तब्दील