Tent City Varanasi: पीएम मोदी ने बनारस को दी टेंट सिटी की सौगात, जानिए- किराए से लेकर सभी सुविधाएं
Ganga Vilas Cruise: PM Narendra Modi ने आज वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. वाराणसी के संत रविदास घाट पर जश्न मनाया जा रहा है.
![Tent City Varanasi: पीएम मोदी ने बनारस को दी टेंट सिटी की सौगात, जानिए- किराए से लेकर सभी सुविधाएं Ganga Vilas Cruise Worlds Longest Luxury River Cruise Rout Price Inside Photos How To Book Ticket Tent City Varanasi: पीएम मोदी ने बनारस को दी टेंट सिटी की सौगात, जानिए- किराए से लेकर सभी सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/65098b3bc0d59daef28c2200b26a559f1673586147837486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी के बनारस (Varanasi) को आज टेंट सिटी की सौगात दी. इस टेंट नगरी (Tent City Varanasi) को गंगा पार रेत पर तैयार किया गया है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगी. पीएम मोदी के हाथों इसका लोकार्पण आज यानी 13 जनवरी शुक्रवार को किया गया. आज से ही पर्यटक यहां ठहर सकेंगे. यह दुनिया की सबसे अनूठी तंबू नगरी होगी. इसमें 1 रात+2 दिन का लग्जरी पैकेज होगा. इसमें 4 कैटेगरी के आलीशान कॉटेज हैं. इसका किराया 8,000 से 51,000 रुपये होगा.
देख सकेंगे गंगा आरती
टेंट नगरी काशी में धर्म-अध्यात्म के साथ टूरिज्म को बढ़ावा देने की यह नयी पहल है. यह टेंट सिटी 100 हेक्टेयर में बना है और इसमें 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं. इसमें 4 तरह के कॉटेज हैं. इसका किराया 8 हजार रुपये से शुरू हो रहा है जो 51,000 रुपये तक जाएगा. इसमें एकबार में 300 पर्यटक रह सकते हैं. टेंट सिटी में सबसे महंगा ‘गंगा दर्शन विला’ है. इसमें 200 पर्यटकों की क्षमता का 1 क्लस्टर है. 600 टेंट की सिटी 3 क्लस्टर में है. बता दें कि 2022 में 7 करोड़ पर्यटक काशी आ चुके हैं. टेंट सिटी से बाबा विश्ववाथ की नगरी काशी में पर्यटकों की संख्या और बढ़ जाएगी. पर्यटक यहां ठहरेंगे और साथ ही गंगा आरती देख सकेंगे.
गंगा विलास को हरी झंडी
टेंट सिटी में मांस और शराब पर पूरी तरह से बैन रहेगा. यहां साफ सफाई और सुरक्षा के खास इंतजाम हैं. यह टेंट सिटी किसी अच्छे होटल से कम नहीं है. तंबुओं का यह शहर काशी और पूर्वांचल के पर्यटन में एक नया अध्याय लिखेगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. इसके मद्देनजर वाराणसी के संत रविदास घाट पर जश्न मनाया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)