Ganga Aarti in Varanasi: वाराणसी के गंगा जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसके बाद 84 घाटों का आपस में संपर्क टूट गया. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का भी स्थल बदलना पड़ा हैं. इससे पहले भी बीते दिनों गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से तकरीबन 40 से अधिक दिनों तक आरती स्थल में परिवर्तन हुआ था, लेकिन जलस्तर समान्य होने के बाद दोबारा विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती को निर्धारित स्थल से शुरू कर दिया गया था. जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर आरती स्थल में बदलाव किया गया है और घाटों का आपसी संपर्क टूटने से गलियों के सहारे और सड़क मार्ग से लोग दूसरे घाट आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं.
शनिवार (16 सितंबर) के दिन गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद सभी घाटों का आपसी संपर्क टूट गया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट की गंगा आरती के निर्धारित स्थल को सीढ़ियों पर आयोजित करने को सुनिश्चित किया गया. दूर दराज से भारी संख्या में श्रद्धालुओं को गंगा आरती करने के लिए पहुंच रहे हैं, ऐसे में जब सीढ़ियों पर गंगा आरती की जाती है तो श्रद्धालुओं को इस भाव विभोर करने वाले दृश्य को देखने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
'सामान्य होने तक सीढ़ियों पर होगी गंगा आरती'
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा नें एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट की गंगा आरती का स्थल गंगा जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से बदल दिया गया है. अब सीढ़ियों पर गंगा आरती की जा रही हैं. कुछ दिन पहले भी जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से तकरीबन 40 दिन से अधिक समय तक परिवर्तित स्थान पर गंगा आरती की गई थी. एक बार फिर से जलस्तर सामान्य होने तक दूसरे चयनित स्थान पर गंगा आरती की जाएगी.