ऋषिकेश: उत्तराखड के ऋषिकेश में गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी गई है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशसन अलर्ट मोड पर है. जानकारी मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी मौके पर पहुंची है. पर्यटकों और दुकानदारों को गंगा के घाटों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.


चमोली में हुई जल त्रासदी का असर
उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार दोपहर लगभग 12:00 बजे से गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी. जब इसकी जानकारी प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्यटकों को गंगा के घाटों पर जाने से रोक दिया. पुलिस ने गंगा किनारे बसे दुकानदारों को भी चौकन्ना रहने की हिदायत दी है. क्षेत्रीय लोगों की मानें तो गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ पानी भी थोड़ा मटमैला हुआ है. आशंका जताई जा रही है की चमोली में हुई जल त्रासदी का असर अब ऋषिकेश में भी दिखाई दे रहा है.


अलर्ट दिख रहा है प्रशासन
गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. पर्यटक भी घाटों पर जाने से परहेज कर रहे हैं. एबीपी गंगा के साथ बातचीत के दौरान पर्यटकों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि गंगा के घाटों पर जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है. लाउडस्पीकर के जरिए भी लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. पुलिस भी पेट्रोलिंग कर हालात पर पर नजर बनाए हुए है.


ये भी पढ़ें:



जिंदगी की जीत: ITBP के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन, टनल से बाहर निकले मजदूर ने दिया ऐसा रिएक्शन


उत्तराखंड में भारी तबाही, NTPC साइट से तीन शव बरामद, अब तक 10 लोगों की मौत