गंगोत्री धाम के कपाट बंद, जानें- अब 6 महीने तक कहां भक्तों को दर्शन देंगी मां गंगा
गंगोत्री धाम के कपाट सोमवार को 11 बजकर 40 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माहीने के लिए बन्द बंद कर दिए गए है। 29 अक्तूबर को यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
गंगोत्री, एबीपी गंगा। कूट और स्वाति नक्षत्र के महापर्व के मौके पर मां गंगा के कपाट बंद कर दिए गए हैं। महापर्व को मौके पर मां गंगा के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालु गंगोत्री पहुंचे थे।
गंगोत्री धाम के कपाट सोमवार को 11 बजकर 40 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माहीने के लिए बन्द बंद कर दिए गए है। इसके बाद 11:55 बजे गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना किया गया।
डोली यात्रा मुखबा मार्कण्डेय के निकट देवी मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और मंगलवार को मां गंगा की भोग मूर्ति को मुखबा स्थित गंगा मंदिर में स्थापित किया जाएगा। वहीं, भैयादूज पर 29 अक्तूबर को यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
29 अक्तूबर को ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इसके बाद बाबा की डोली को पहले पड़ाव रामपुर पहुंचाया जाएगा। 17 नवंबर को बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा।