Uttarakhand: गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने का हुआ ऐलान, इस तिथि को पहुंचेगी गंगा उत्सव डोली
गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने को लेकर मंदिर समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया. इसके तहत अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर इसे खोला जाएगा.
गंगोत्री धाम: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की. नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त का एलान कर दिया गया. गंगोत्री धाम के कपाट आगामी 15 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शनिवार को मिथुन लग्न में शुभ बेला पर सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाने की तिथि की घोषणा आगामी 18 अप्रैल को यमुना जन्मोत्सव के अवसर पर यमुनोत्री मंदिर धाम समिति के पदाधिकारी यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली में की जाएगी. आज से पूरे देश मे नवरात्रि की धूम देखी जा रही है.
नवरात्रि पर निकला शुभ मुहूर्त
गंगोत्री धाम में गंगोत्री पुरोहितों द्वारा शुभ मुहूर्त निकाला गया. शुभ मुहूर्त के अनुसार 14 मई को 11 बजकर 45 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा से गंगोत्री के लिए रवाना होगी. रात्रि विश्राम भैरव बाबा मंदिर पर होगा. 15 मई को सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर अक्षीय तृतीय के पावन पर्व (आखातीज) को मृग श्री नक्षत्र मिथुन लग्न शुभ वेला पर मां गंगा के कपाट विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए अगले 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें.
UP: प्रशासन पहुंचा फसल काटने तो बीच खेत में दो युवतियों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया...फिर आगे जो हुआ