Israel Hamas War: गंगोत्री धाम में इजरायल युद्ध के मृतकों के लिए की गई प्रार्थना, इजरायली पर्यटक भी रहे मौजूद
Uttarakhand News: उत्तराखंड के गंगोत्री धाम में इजरायल युद्ध के मृतकों के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने विश्व शांति की अपील की है.
Israel Hamas War News: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज और साधवी भगवती सरस्वती ने गोस्वामी गणेश दत्त इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ इजरायल में हुए आतंकी हमलों में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर उन की शांति के लिए प्रार्थना की है.
गंगोत्री धाम पहुंचे स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती महाराज ने इजराइल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के प्रार्थना की उन्होंने कहा कि इजराइल पर चरमपंथी हमास की ओर से आतंकी हमला किया गया. इस हमले में निर्दोष लोगों की निर्ममता के साथ हत्याएं की गई. बूढ़े, बच्चों और महिलाओं को नहीं बख्शा गया. दरिंदगी की सारी हदें आतंकियों ने पार कर दी. उन्होंने गंगा मइया से प्रार्थना की है कि भारत ने हमेशा वासुदेव कुटुंबाम के सूत्र से विश्व को एक परिवार माना है. उन्होंने जल्द से जल्द युद्ध खत्म होने और विश्व में शांति लौटने की प्रार्थना की है.
साध्वी भगवती सरस्वती ने की हमास की निंदा
वहीं साध्वी भगवती सरस्वती ने बताया कि हमास के आतंकियों ने निर्दयतापूर्वक महिलाओं के साथ दुराचार कर उनके शरीर के टुकड़े किए, यह घोर निंदनीय है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा इजरायली पर्यटक भी शामिल हुए हैं. सभी ने गंगोत्री धाम में पुष्पांजलि अर्पित इजराइल में मारे गए सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान देश विदेश आये श्रद्धालुओं सैकड़ों तीर्थयात्री शामिल थे.
हमास का सीनियर कमांडर ढेर
बता दें कि इजरायल पर हमास के हजारों की तादाद में मिसाइल दागे जाने के बाद से ही दोनों के बीच जंग जारी है. हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. इसके साथ ही इजरायली सेना हमास के लड़ाकों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. एक दावे के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने हमास के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है.
यह भी पढ़ेंः
Unnao Road Accident: उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग