कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सरायअकिल इलाके में मुठभेड़ में घायल गैंगरेप का एक टॉप टेन अपराधी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. तीन दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली मारी थी. घायल आरोपी का प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीती रात वह ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी अभिनंदन ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर उसको तलाश कर रही है. जिले में पुलिस अभिरक्षा से गैंगरेप के आरोपी के फरार होने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई. जिले के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. आरोपी के फरार होने से पुलिस की किरकिरी हो रही है. एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.


गैंगरेप की घटना में था शामिल


करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी पुरामुफ्ती इलाके के उमरपुर गांव के राजू से प्रेम करती थी. राजू ने उसे 19 फरवरी को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरायअकिल इलाके के एक सुनसान जगह पर पहुंच गई. किशोरी के अनुसार पड़ोस के गांव के तीन युवक वहां पर आ गए और उन लोगों ने प्रेमी एवं उसे डरा धमका कर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान तीनों आरोपी आपस में एक दूसरे का नाम ले रहे थे. इस पर किशोरी सभी का नाम जान गई थी. आरोपियों के खिलाफ सरायअकिल थाना में तहरीर दी. पुलिस ने प्रेमी सहित तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया था. एक आरोपी को थोड़ी ही देर में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी गुलशन फरार हो गया. उसके सरायअकिल इलाके में ही छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने फायर कर दिया. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायर कर दिया. आरोपी गुलशन के पैर में गोली लग गई.


आरोपी को पकड़ने के लिये टीमें गठित की गई


घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मीडिया से आरोपी ने बताया था कि पुलिस ने उसे दो दिन पहले उठाया था, उसे फर्जी मुठभेड़ में गोली मारी गई थी. हालांकि हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. बीती रात पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी अभिनंदन ने बताया कि, मुठभेड़ में घायल आरोपी प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


मथुरा में प्रियंका गांधी का तंज- 'गोवर्धन पर्वत बचा कर रखें, कहीं सरकार बेच न दे'