Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मामले में तीन युवकों ने 15 वर्ष की एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन और आरोपियों की धरपकड़ के दौरान गिरफ्तारी के डर से एक आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
पुलिस के मुताबिक, किशोरी का कथित तौर पर सोमवार को उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह अपने पिता की दुकान से लौट रही थी. पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने उसका पीछा किया और बाद में उसे एक ऑटोरिक्शा के अंदर खींच लिया गया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को एक ईंट भट्टे की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति को किशोरी सड़क किनारे पड़ी मिली. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई.
गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने की आत्महत्या
पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक ने यह जानने के बाद कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, कथित तौर पर फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरा फरार है. पुलिस ने बताया कि रूपेश, करुणा और जगदीश (जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 और 376 डी (गैंगरेप) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं.
अपहरण के बाद किया गैंगरेप
सहायक पुलिस आयुक्त आनंद कुमार पांडे ने कहा कि 'किशोरी का एक ऑटोरिक्शा में अपहरण कर लिया गया और गांव के बाहरी इलाके में उसके साथ बलात्कार किया गया.' उन्होंने कहा कि 'जांच करते हुए हम आरोपी के गांव तक पहुंचे. जहां गिरफ्तारी के डर से जगदीश ने अपने घर के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.'
ऑटो चालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त सोमेंद्र मीणा ने कहा कि 'आरोपी ऑटोरिक्शा चालक रूपेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. करुणा को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमों को लगाया गया है.' उन्होंने बताया कि लड़की की चिकित्सकीय जांच की जा रही है जबकि जगदीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.