कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में गैगंरेप पीड़िता के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई. पिता की मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया. गुस्साए परिजनों ने कानपुर सागर हाइवे पर जाम लगा दिया. परिजनों ने हादसे को हत्या बताया है. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल भी उठाए हैं.


13 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप का आरोप
सजेती थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 13 साल की मासूम के साथ गांव के दबंगों पर गैंगरेप का आरोप लगा है. आरोपियों का नाम गोलू यादव और दीपू यादव बताया जा रहा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.


आरोपी दीपू के पिता पुलिस में दारोगा
गैंगरेप के आरोपियों में से एक दीपू यादव के पिता यूपी पुलिस में दारोगा है और वो कन्नौज में तैनात है. आरोप है कि घटना के बाद दीपू के परिजनों ने पीड़िता के घरवालों को धमकी भी दी थी. बुधवार सुबह घाटमपुर कस्बे में सीएससी के बाहर गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौंद दिया. आनन-फानन में पुलिस उन्हें लेकर हैलट अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने साजिशन हत्या करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह गैंगरेप पीड़िता के पिता को इधर-उधर भटका रही थी. इसी दौरान उसे हादसे का शिकार बना दिया गया.


मुख्य आरोपी गिरफ्तार
डीआईजी कानपुर ने कहा कि गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल दूसरे आरोपी और पीड़िता के परिजनों को धमकाने वाले की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



कभी बीजेपी ने काट दिया था टिकट, जानें- सीएम की रेस में कैसे जीते तीरथ सिंह रावत?


Uttarakhand New CM: तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, आज ही लेंगे सीएम पद की शपथ