UP Gangrape Case: बस्ती में इंसानियत शर्मसार, मासूम के बेहोश होने तक जारी रही हैवानियत, तीन लड़के गिरफ्तार
Basti Crime News: पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुष्टि की कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी भी नाबालिग हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
![UP Gangrape Case: बस्ती में इंसानियत शर्मसार, मासूम के बेहोश होने तक जारी रही हैवानियत, तीन लड़के गिरफ्तार Gangrape with minor girl in Basti three accused arrested ANN UP Gangrape Case: बस्ती में इंसानियत शर्मसार, मासूम के बेहोश होने तक जारी रही हैवानियत, तीन लड़के गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/6f04f625530122699ef7d271fa603b801685703958732211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Gangrape Case: सुरक्षित उत्तर प्रदेश के दावों की बस्ती (Basti) में पोल खुली है. बस्ती में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दरिदों की करतूत को सुनकर हर कोई हैरान है. हैवान बने तीन दरिंदों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. हैवानियत मासूम के बेहोश होने तक जारी रही. मासूस के बेहोश होने पर लड़के घटनास्थल से फरार हो गए. रास्ते गुजर रहे ग्रामीण की बहोश मासूम पर नजर पड़ी. ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
मासूम के साथ हैवानियत की हद हुई पार
मासूम बारात में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रही थी. अकेला पाकर तीन लड़कों ने मासूम को पकड़ लिया. मासूम ने लड़कों के आगे घर जाने देने की गुहार लगाई. हैवान बने दरिंदों पर मासूम की फरियाद का असर नहीं पड़ा. उन्होंने सुनसान जगह ले जाकर मासूम के साथ दरिंदगी की. हैरानी की बात है कि आरोपी नाबालिग हैं. लड़कों की दरिंदगी मासूम के बेहोश होने तक जारी रही. वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया.
वारदात के बाद पकड़े गए तीन आरोपी
मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की धर पकड़ शुरू हो गई. पुलिस की सक्रियता से तीनों आरोपी पकड़ लिए गए. घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुष्टि की कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी भी नाबालिग हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लोगों का कहना है कि वारदात इंसानियत को शर्मसार कर देनेवाली है. दरिंदों ने सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया है. बता दें कि गैंगरेप पीड़िता की उम्र 10 साल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)