प्रतापगढ़, एबीपी गंगा। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। ताजा मामला प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र का है। यहां नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है।


अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश दुबे ने बुधवार को बताया कि महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नौवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा बीते सप्ताह शनिवार को कॉलेज से लौट रही थी। गांव के नरेंद्र यादव ने उसे घर छोड़ने के बहाने मोटरसाइकिल पर बिठा लिया।


दुबे ने बताया कि यादव छात्रा को घर ना ले जा कर उसका अपहरण कर प्रयागराज ले गया, जहां उसने छात्रा को एक कमरे में बंधक बनाकर उससे मारपीट की और अपने साथी मोहित सरोज के साथ मिलकर छात्रा से दो दिनों तक बलात्कार किया।उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी छात्रा को उसके घर के निकट छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता ने घटना के संबंध में अपनी मां से बताया।


दुबे ने आगे बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मंगलवार की शाम नरेंद्र और मोहित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।