Crime News: कानपुर में सनसनीखेज मामला, धर्म छिपाकर युवती को अपने जाल में फंसाया, फिर किया गैंगरेप
कानपुर में पहचान छिपाकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद मामले में केस दर्ज कर लिया है.
![Crime News: कानपुर में सनसनीखेज मामला, धर्म छिपाकर युवती को अपने जाल में फंसाया, फिर किया गैंगरेप Gangrape with woman after hide religion in Kanpur Uttar Pradesh ann Crime News: कानपुर में सनसनीखेज मामला, धर्म छिपाकर युवती को अपने जाल में फंसाया, फिर किया गैंगरेप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/05/25095556/4-maharashtra-17-year-old-allegedly-gangraped-mla-hostel-nagpur-two-people-arrested.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crime News: कानपुर में धर्म छिपा कर युवती से दोस्ती और घर में बंधक बना कर गैंग रेप का मामला सामने आया है. गैंग रेप का आरोप युवक के साथ उसके पिता और भाई पर है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर का है, जहां रहने वाली युवती क्षेत्र में स्थित एक साड़ी की दुकान में काम करती थी. जहां साथ में काम करने वाले अमन नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गयी.
इस तरह खुला राज
युवक प्रेम जाल में फंसा कर उसे भगा ले गया. जब युवती उनके घर पहुंची तो उसे पता चला कि अमन का असली नाम अनस अंसारी है. पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा अमन की पहचान खुलने के बाद जब उसने घर जाने की बात कही तो उनके घर वालों ने उसे बंधक बना लिया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अनस अभी नाबालिग है और उसकी शादी तुमसे नहीं हो सकती. आरोप है कि इसी दौरान अनस उसके भाई और बाप ने उसके साथ में बलात्कार किया. मौका पाकर युवती ने एक दिन भागने का प्रयास किया तो घर वालों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी मां ने उसे चिमटे से दागा भी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया
जब युवती किसी तरीके से अनस के परिवार वालों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची, तब उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद युवती ने अपनी दु:ख भरी दास्तान तहरीर में दर्ज करते हुए पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनस उसके पिता भाई और मां पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने अनस के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें.
Deoria News: अंगूठे का क्लोन बनाकर खातों से उड़ा लेते थे रकम, पुलिस के हत्थे चढ़े चार जालसाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)